इसराइल और तुर्की 'पहले जैसे रिश्तों' के करीब

इमेज स्रोत, Getty

एक इसराइली अधिकारी का कहना है कि इसराइल और तुर्की अपने रिश्तों को सामान्य करने के लिए प्रारंभिक समझौते पर पहुँच गए हैं.

दोनों देशों के रिश्ते में तनाव तब पैदा हुआ था जब इसराइली नौसेना ने 2010 में गज़ा की ओर जा रही एक नौका पर हमला किया. इस हमले में दस तुर्की कार्यकर्ता मारे गए थे.

समझौते के तहत इसराइल हमले में मारे गए लोगों के परिवारवालों को मुआवजा देगा. वहीं तुर्की इसराइल के ख़िलाफ़ सभी मामलों को ख़त्म कर देगा.

हालांकि अभी दोनों ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ इसराइल और तुर्की के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच स्विटरज़रलैंड में हुई बैठक में यह समझौता हुआ है.

इमेज स्रोत, AFP

अधिकारियों के मुताबिक़ वार्ता में इस बात पर भी चर्चा हुई कि राजदूतों के आदान-प्रदान को भी नए सिरे से देखा जाएगा.

इसराइल से तुर्की के बीच एक प्राकृतिक गैस पाइप लाइन को बिछाने को लेकर भी बातचीत हुई है.

फिलहाल गैर आपूर्ति करने वाले प्रमुख देश रूस से तुर्की का सीरियाई सीमा के ऊपर एक रूसी लड़ाकू विमान गिराने को लेकर विवाद चल रहा है.

नौका पर हमले से पहले इसराइल और तुर्की सहयोगी देश की तरह थे. राहत सामग्री से भरी यह नौका गज़ा की तरफ इसराइल की नाकेबंदी को तोड़ने की कोशिश कर रही थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>