67 घंटे बाद मलबे से जीवित मिला मज़दूर

मलबे से जीवित मिला व्यक्ति

इमेज स्रोत,

चीन के शेनचेन इलाके में भूस्खलन के लगभग 67 घंटे के बाद मलबे में दबे एक व्यक्ति को जीवित निकाला गया है.

19 साल के इस व्यक्ति को बुधवार सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजे इमारत के मलबे से निकाला गया.

थियान ज़ेमिंग नाम का यह व्यक्ति चीन का ही रहने वाला है और मज़दूरी करता है.

चीन

इमेज स्रोत, AP

राहत और बचावकर्मियों को उसे मलबे से निकालने के लिए दो घंटे मशक्कत करनी पड़ी. डॉक्टरों का कहना है कि उसका एक पैर बुरी तरह ज़ख़्मी हो चुका है.

रविवार को हुए भूस्खलन में कम से कम 30 इमारतें धराशायी हो गई थीं. राहत और बचावकर्मी मलबे से पहला शव मंगलवार को निकाल पाए जबकि 70 से अधिक लोग अभी तक लापता हैं.

चीन

इमेज स्रोत, Xinhua

भारी बारिश और इंसानी चूक की वजह से हुए इस पूरे मामले की सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>