चीन में भूस्खलन से 21 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
पूर्वी चीन में बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 2000 राहतकर्मी मलबे में दबे हुए जीवित लोगों की खोज कर रहे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि पत्थरों और कीचड़ के सैलाब ने झेजियांग प्रांत के एक गांव को पूरी तरह ढक दिया है.
सोशल मीडिया पर प्रकाशित तस्वीरों में बचाव दल लोगों को मलबे में दबे घरों से बाहर निकालते दिख रहे हैं.
रिपोर्टों के मुताबिक क़रीब तीन सौ लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>र <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








