इस साल विस्थापितों की संख्या 'छह करोड़ के पार'

इमेज स्रोत, Getty Images
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने यूरोपीय नेताओं से आग्रह किया है कि वो शरणार्थियों को बसाने के लिए 'एक विशाल' कार्यक्रम तैयार करें.
यूएनएचसीआर के प्रमुख एंतोनियो गुतेरेश ने कहा है कि ग्रीस में शरणार्थियों के आवेदन की प्रक्रिया को तेज़ करने के क़दम स्वागतयोग्य हैं, लेकिन 'पर्याप्त नहीं' हैं.
संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि दुनिया भर में जबरन विस्थापित किए जाने वालों की संख्या इस साल रिकॉर्ड छह करोड़ को पार कर सकती है.
यूरोप में बड़ी संख्या में मध्य पूर्व और ख़ास तौर से गृह युद्ध से जूझ रहे सीरिया से शरणार्थी पहुंच रहे हैं, जिन्हें संभालने को लेकर एक समझौते के लिए जद्दोजहद जारी है.

इस साल के आख़िर तक और दस लाख शरणार्थियों के यूरोप पहुंचने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए कई देश अपनी सीमाओं पर बाड़ लगाने की तैयारी में हैं और यूरोपीय संघ के सीमा मुक्त शेनेगन समझौते के बावजूद अपनी सरहदों पर नियंत्रण बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.
गुतेरेश ने कहा कि जब तक सीरिया, यमन और लीबिया में जारी संकट हल नहीं किए जाएंगे, विस्थापित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती रहेगी.
इसी हफ़्ते यूरोपीय संघ के नेताओं ने ग्रीस में सीमा सुरक्षा एजेंसी फ्रंटेक्स के कर्मचारी बढ़ाने पर सहमति जताई. नौकाओं पर सवार होकर हज़ारों प्रवासी सबसे पहले ग्रीस में ही आते हैं.
इसी के बाद, बहुत से प्रवासी कोई पंजीकरण कराए बिना बाल्कन देशों से होते हुए उत्तरी यूरोप की तरफ़ सफ़र करते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












