लंदन: स्टेशन हमले में आरोप तय

इमेज स्रोत,
लंदन में पुलिस ने भूमिगत रेलसेवा ट्यूब के एक स्टेशन पर चाकू के हमले के सिलसिले में 29 वर्षीय एक व्यक्ति पर हत्या के प्रयास के आरोप तय किए हैं.
पुलिस लीटनस्टोन पर हुए इस हमले को चरमपंथी घटना मान कर जांच कर रही है.
इस हमले में 56 वर्षीय एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं जिसका अस्पताल में इलाज हो रहा है.
संदिग्ध हमलावर मुहायद्दीन को वेस्टमिनस्टर मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा.
ब्रिटेन की आंतकवाद निरोधी कमांड के जासूसों ने पूर्वी लंदन में एक घर की तलाशी ली है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








