लंदन: 'ट्यूब स्टेशन हमला आतंकवादी घटना'

इमेज स्रोत, PA

ब्रितानी पुलिस का कहना है कि वो पूर्वी लंदन में भूमिगत रेल सेवा ट्यूब के एक स्टेशन पर चाकू से हमले को 'एक आंतकवादी घटना' मान रही है.

इस घटना में लीटनस्टोन स्टेशन पर एक हथियारबंद व्यक्ति ने यात्रियों पर हमला किया. इससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं.

चश्मदीदों का कहना है कि हमलावर चिल्ला रहा था, "ये सीरिया के लिए है." पुलिस ने उसे स्टनगन मारी और हिरासत में ले लिया.

एक बयान में पुलिस ने कहा है कि 'गंभीर आतंकवादी ख़तरा' लगातार बना हुआ है.

घटनास्थल से लिए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि भूमिगत रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर काफ़ी सारा ख़ून पड़ा है.

लेबर पार्टी के नेता जेरमी कॉर्बिन ने ट्वीट किया, "लीटनस्टोन में चाकू से हमला पूरी तरह स्तब्ध करने वाला है. मेरी संवेदना पीड़ित और उसके परिवार के साथ हैं."

वहीं लिबरल डेमोक्रेट्स के नेता टिम फैरों ने ट्विटर पर लिखा, "ये हमला पूरी तरह शत्रुतापूर्ण कार्रवाई है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>