साइकिल के लिए बना एक ख़ास डिवाइस

इमेज स्रोत, BeeLine

    • Author, डेविड के. गिब्सन
    • पदनाम, बीबीसी ऑटो

साइकिल चलाने के अनुभव को और मज़ेदार बनाने के लिए अब आ रहा है एक नया डिवाइस जो आपकी मंज़िल की दिखा बताने के साथ-साथ वहाँ पहुँचने का फ़ासला भी बताता है.

बीलाइन साइकिल में इस्तेमाल होने वाला नेविगेशन डिवाइस है. यह दूसरे जीपीएस सोल्यूशंस से अलग इसलिए है क्योंकि ये साइकिल के हेंडल में ही फ़िट हो जाएगा.

साइकिलिंग के अन्य नेविगेशन सोल्यूशन इस बात को ध्यान में रखकर नहीं बनाए गए कि छोटे से मैप को मोबाइल की स्क्रीन पर साइकिल चलाने के साथ देखना कितना मुश्किल हो सकता है.

बीलाइन को किकस्टार्टर कैंपेन के तहत तैयार किया गया है और इसे इस्तेमाल करना बोहद सहज है.

जब यह आपके साइकिल की हैंडलबार में इस्तेमाल न हो रही हो तो आप इसे की-चेन में रख सकते हैं. यह आपके स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट भी हो सकता है.

इमेज स्रोत, BeeLine

यह आपको गंतव्य स्थान की दूरी बताता है. बाक़ी रास्ते चुनने के विकल्प, गलियों या दुकानों से गुज़रने या फिर पेड़ों की छांव के नीचे साइकिल चलाने के निर्णय आप पर निर्भर हैं.

बीलाइन को लंदन स्थित इंडस्ट्रियल डिज़ाइन कंसल्टेंसी- मैप ने तैयार किया है.

आपके स्मार्टफ़ोन के जीपीएस सिस्टम से जुड़ने के बाद ये बीलाइन डिवाइस गूगल मैप्स को इस्तेमाल करते हुए आपको दिशा बताता है.

इसमें एक्सलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर और जायरोस्कोप लगे होते हैं. रात के समय में रोशनी देने के लिए इसमें एक बैकलाइट भी होती है.

ये सभी बहुत कम ऊर्जा खर्च करते हैं. बीलाइन को महीनों में रिचार्ज करने की जरूरत पड़ती है और वो यूएसबी के ज़रिए हो जाता है.

बीलाइन रिटेल बाज़ार में 90 डॉलर में उपलब्ध है. बीलाइन ऐप को तैयार करने वाली टीम इसे स्मार्ट डिवाइस के तौर पर विकसित करने की कोशिश में जुटी है.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में मूल <link type="page"><caption> लेख यहाँ</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20151113-beeline-bicycle-navigation-system-points-riders-in-the-ride-direction" platform="highweb"/></link> पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>