जब मिले मोदी शरीफ़ तो...

इमेज स्रोत, MEA India

पेरिस में सोमवार को शुरू हुए संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से हाथ मिलाया. दोनों नेताओं ने मुलाक़ात भी की.

मुलाक़ात के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारतीय टेलीविज़न चैनल टाइम्स नाउ से कहा कि बातचीत अच्छी रही और अच्छे माहौल में हुई. उन्होंने कहा कि दोनों देशों में मामलों को आगे बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

शरीफ़ ने कहा ''दोनों तरफ़ से ख्वाहिशें हैं तो आगे बढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.''

शरीफ़ ने 'बिना शर्त के बातचीत की संभावना और चरमपंथ पर बात करने के लिए पाकिस्तान तैयार है या नहीं' इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.

इससे पहले अगस्त में दोनों देशों के बीच सुरक्षा सलाहकारों के बीच आरोप प्रत्यारोप को बीच <link type="page"><caption> वार्ता नहीं हो पाई</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/08/150822_sartaj_aziz_talks_to_india_aa" platform="highweb"/></link> थी.

सितंबर में मोदी औऱ शरीफ़ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था. लेकिन दोनों नेताओं में कोई बातचीत नहीं हुई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>