दो पीढ़ियों को पास लाने के लिए 'सस्ता फ्लैट'

फ़िनलैंड में नई मुहिम

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

फ़िनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में युवाओं को वृद्धाश्रम में सस्ते किराए पर जगह दी जा रही है.

लेकिन शर्त ये है कि किराए पर रहने वाले युवाओं को बुज़ुर्गों के साथ वक्त बिताना होगा.

शहर के प्रशासन को 25 साल से कम उम्र के ऐसे लोगों की तलाश है जो वृद्धाश्रम के बुज़ुर्गों के साथ हफ्ते में तीन से पांच घंटे बिताने के लिए तैयार हों.

सरकारी टीवी य्ले के मुताबिक बदले में लाजैसेल ज़िल में उन्हें 248 वर्गफीट का एक स्टूडियो फ्लैट दिया जाएगा जिसका किराया 250 यूरो है.

फ़िनलैंड में नई मुहिम

एक यूनिवर्सिटी के मुताबिक स्टूडियो फ्लैट का किराया सामान्य रूप से 600 यूरो है.

राजधानी में युवाओं के लिए रहने की जगह को लेकर काफी परेशानी है.

य्ले से योजना की प्रबंधक मिकी मिलोनेन ने कहा, " जो युवा आवेदन देंगे उनके लिए बुज़ुर्गों का ध्यान रखने का अनुभव होने ज़रूरी नहीं है. इस काम के लिए कर्मचारी रखे गए हैं."

फ़िनलैंड में बुज़ुर्ग

इमेज स्रोत, PA

इस योजना का मकसद बुज़ुर्गों का अकेलापन दूर करने के साथ उनकी ज़िन्दगियों में नया नज़रिया जोड़ना है.

एक हफ्ते में 60 लोगों ने आवेदन दिया है.

इसका फिनलैंड में सोशल मीडिया पर गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है.

एक फेसबुक यूज़र ने कहा कि इससे दो पीढ़ियों को पास आने का मौका मिलेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>