न्यूजीलैंड में हेलिकॉप्टर हादसा, सात मरे

इमेज स्रोत, EPA
न्यूजीलैंड में अधिकारियों के मुताबिक़ एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार ब्रितानी और दो ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक शामिल हैं.
यह दुर्घटना फॉक्स ग्लेशियर इलाक़े में हुई. देश के रेस्क्यू कोआॅर्डिनेशन सेंटर का कहना है कि बचाव दल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया है लेकिन उसे कोई भी यात्री जीवित नहीं मिला.
माना जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर यूरोकॉप्टर "स्क्वाइरल" है जिसका संचालन स्थानीय कंपनी अल्पाइन एडवेंचर्स कर रही थी.
फॉक्स ग्लेशियर साउथ आइलैंड के सदूर पश्चिमी तट पर स्थित है. हर वर्ष यहां हज़ारों सैलानी आते हैं.
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
इससे पहले, साल 2010 में फॉक्स ग्लेशियर की ओर उड़ान भरने वाला एक विमान भी हादसे का शिकार हुआ था. उस दुर्घटना में नौ लोग मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












