आईएस के वीडियो में पेरिस हमलों के बाद जश्न

इमेज स्रोत, ISLAMIC STATE
- Author, लॉरा स्मिथ
- पदनाम, मीडिया विश्लेषक, बीबीसी मॉनीटरिंग
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को हुए पेरिस हमलों के बाद जश्न मनाने का एक वीडियो जारी किया है.
उन हमलों में 129 लोग मारे गए, 221 अस्पताल में भर्ती है और 57 आईसीयू में भर्ती हैं.
फ्रांसीसी भाषा के इस वीडियो में तीन चरपमंथी दिखाई देते हैं जो इन हमलों को फ़्रांस के हाथों मुसलमानों को हो रही तकलीफ़ों का बदला बता रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP
उन्होंने 2012 में मोहम्मद मीराह और जनवरी 2015 के अमेदी कॉलिबाली के हमलों के किए हमलों की प्रशंसा की और धमकी दी है कि ऐसे और हमले होंगे.
उन्होंने चेतावनी दी है - 'हम पेरिस के दिल पर हमला करेंगे.'
इस वीडियो में आईएस का फ़्रांसीसी भाषा का जिहादी गान भी है.

इमेज स्रोत, IS
यह समूह सितंबर 2014 के बाद से फ्रांसीसी भाषा में भर्तियों और फ्रांस के ख़िलाफ़ हमलों की धमकियों वाला प्रचार बड़ी मात्रा में कर रहा है.
फ़ुरात मीडिया मुख्यतः रूसी-भाषा का संगठन है लेकिन आईएस के भर्ती के वीडियो अन्य भाषाओं में भी जारी करता रहा है जिनमें फ्रांसीसी और जर्मन शामिल हैं.
फ़ुरात का नया वीडियो टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर फ्रांसीसी भाषा के चैनल पर 17 नवंबर को पोस्ट किया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












