पेरिस हमलाः पश्चिमी ताक़तों को चेतावनी!

इमेज स्रोत, AFP
इराक़ी कुर्दिस्तान के सुरक्षा और ख़ुफ़िया प्रमुख मसरूर बारज़ानी ने कहा है कि उम्मीद है बीते शुक्रवार पेरिस में हुए हमले को पश्चिमी शक्तियां चेतावनी की तरह लेगीं.
मसरूर बारज़ानी ने बीबीसी को बताया कि यदि पूरी दुनिया इस मसले पर तवज्जो दे तो इस्लामिक स्टेट (आईएस) का ख़ात्मा कुछ महीनों में ही किया जा सकता है.
उन्होंने इराक़ के सामरिक शहर सिंजार से कुर्दिश फ़ैज के आईएस को खदेड़ने के बाद ये बातें कहीं.
सीरिया और इराक़ के बड़े हिस्से पर अभी भी आईएस का क़ब्ज़ा है.
बरज़ानी ने अफ़सोस ज़ाहिर किया कि नाकामयाबियों के बावजूद ये कहना बहुत कठिन है कि आइएस कमज़ोर पड़ चुका है.
उन्हें उम्मीद है कि पेरिस हमला, जिसमें 129 लोग मारे गए, पूरी तस्वीर बदल सकता है. उन्होंने कहा कि संभव है कि पश्चिमी ताक़तें इसके बाद चरमपंथियों से लड़ने में अधिक सक्रिय हों.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








