सीरिया के आकाश में नहीं होगी आपसी भिड़ंत

इमेज स्रोत, RIA Novosti
अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि अमरीकी और रूसी सेनाएं सीरिया में हवाई सुरक्षा के मसले पर समझौता करने के करीब पहुंच गई हैं.
अगर ये समझौता हो जाता है तो सीरिया के आकाश में हवाई जहाज़ों के लिए सुरक्षा प्रक्रिया तय की जा सकेंगी.
इस अधिकारी ने बताया कि तकनीकी मामलों पर चर्चा होने के बाद इन प्रक्रियाओं को भविष्य में जल्दी ही लागू किया जा सकेगा.

इमेज स्रोत, epa
अमरीका और रूस को उम्मीद है कि ये समझौता दोनों देशों के बीच सीरिया में दुर्घटनावश होने वाले टकरावों को रोक सकेगा.
दोनों देश सीरिया में चरमपंथियों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रहे हैं. ये हमले करीब करीब एक साथ ही हो रहे हैं और दोनों देशों के बीच इसे लेकर आपसी सहयोग नहीं है.
अमरीकी सेना ने जानकारी दी है कि शनिवार को उसके विमानों को रूस के दो विमान नज़र आए थे.

इमेज स्रोत, AP
सीरिया में रूस के हवाई हमले को लेकर यूरोपीय देश और अमरीका आशंकाओं में घिरे हैं.
जानकारों का मानना है कि ये देश इस बात से आशंकित हैं कि रूसी हमलों का निशाना राष्ट्रपति बशर अल असद के उदार विद्रोही भी बनेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












