पेरिस: 'मास्टरमाइंड' की खोज में ऑपरेशन, दो की मौत

इमेज स्रोत, AP

फ़्रांस की सरकार के मुताबिक उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिस में पुलिस ने एक बड़े आतंकवाद विरोधी अभियान को अंजाम दिया है जो कई घंटे तक चला.

ये ऑपरेशन शुक्रवार के पेरिस हमलों के संदिग्धों को निशाना बनाकर एक फ़्लैट पर केंद्रित था. पुलिस के अनुसार इसमें एक महिला समेत दो संदिग्ध मारे गए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

ऑपरेशन के दौरान कई धमाके और गोलीबारी हुई. सात लोगों को इस ऑपरेशन के बाद गिरफ़्तार किया गया है.

पेरिस पुलिस प्रमुख के दफ़्तर के अनुसार मृतकों में से एक संदिग्ध महिला थी जिसने ख़ुद को आत्मघाती बेल्ट में विस्फोट कर उड़ा लिया.

इमेज स्रोत, AFP

रिपोर्टों के मुताबिक महिला संदिग्ध आईएस चरमपंथी अब्दलहमीद अबाउद की रिश्तेदार थी.

चार पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं और पुलिस के एक कुत्ते की गोली लगने से मौत हो गई है.

शुक्रवार को पेरिस में हुए आत्मघाती हमलों और धमाकों में 129 लोग मारे गए थे, 221 अब भी घायल हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और 57 का गहन चिकत्सा कक्ष में इलाज चल रहा है.

इमेज स्रोत, AFP

बुधवार तड़के पुलिस का ऑपरेशन हमलों के संदिग्ध मास्टरमाइंड अब्दलहमीद अबाउद और फ़रार हमलावर सालाह अब्देसलाम को निशाना बनाकर किया गया.

इमेज स्रोत, Reuters

पुलिस को शक था कि ये लोग इसी फ़्लैट में छिपे हुए थे, हालाँकि अभी स्पष्ट नहीं है कि इनका क्या हुआ.

सेंट डेनिस के आस-पास की सड़कें बंद हैं. मेयर ने उस इलाके के 15 से 20 हज़ार निवासियों से घर के अंदर रहने की अपील की है.

इमेज स्रोत, Reuters

इस बीच इलाक़े के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

इमेज स्रोत, AFP

फ़्रांस का नेशनल स्टेडियम इसी इलाक़े में है, जहां चरमपंथियों ने शुक्रवार को हमला किया था.

इमेज स्रोत, EPA

इससे पहले सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि शुक्रवार को हुए हमले के सर्विलांस वीडियो में एक व्यक्ति को देखा गया है जो नौवां हमलावर हो सकता है.

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार के हमलों की ज़िम्मेदारी ली थी.

इमेज स्रोत, AP

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>