पेरिस की छोड़ें, इतने तो यहाँ रोज मरते हैं

- Author, वुसअतुल्लाह ख़ान
- पदनाम, पाकिस्तान से बीबीसी हिंदी के लिए
आपने वो मिसाल तो कभी न कभी सुनी ही होगी कि ‘जोरू का भाई एक तरफ, सारी खुदाई एक तरफ’.
जाने भारत में मीडिया का यही हाल हो, लेकिन अपने पाकिस्तान में तो ऐसा है कि जब मीडिया आज़ाद और निजी नहीं था तो अख़बार पढ़ने और टीवी देखने वालों को पाकिस्तान के बारे में हो न हो, विश्व के बारे मे अच्छी-ख़ासी जानकारी रहती थी.
सरकारी मीडिया पाकिस्तानियों का ध्यान देश में चल रहे घोटालों से हटाने के लिए अपने न्यूज़ बुलेटिन को विदेशी घटनाओं से भर देता था.

इमेज स्रोत, AP
फिर करना ख़ुदा का ये हुआ कि अब से कोई 15 बरस पहले मीडिया सरकारी से निजी हो गया और आज तरक्की करता-करता कुएं का वो मेंढ़क बन गया है, जिसे देश से बाहर क्या हो रहा है क्या नहीं, इसकी न कोई परवाह है, न चिंता और न ही दिलचस्पी.
मसलन रात को जब मैं अनेक अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनलों की सर्फिंग कर रहा था तो हर तरफ पेरिस के नरसंहार को लेकर भांति-भांति की हाहाकार मची हुई थी.
लेकिन जैसे ही मैंने पाकिस्तान के देसी चैनलों पर रिमोट को रोका तो ख़बरें देखकर तबीयत झक हो गई.

इमेज स्रोत, Getty
ज़रा एक देसी चैनल के मुख्य आकर्षण सुनिए और हर सुर्खी के साथ ढें-ढें-ढें-ढें ख़ुद लगा लीजिए.
‘कराची के इलाक़े नाजिमाबाद में एक पुलिसवाला घायल’
‘इमरान ख़ान ने पंचायती चुनाव अभियान शुरू किया’
‘लाहौर में डेंगी बुखार के 12 नए रोगी अस्पतालों में दाखिल’
‘लंदन में मोदी आगे-आगे, ब्रिटिश मीडिया पीछे-पीछे’
और पेरिस में धमाकों और फ़ायरिंग से मरने वालों की संख्या 128 तक जा पहुँची.

इमेज स्रोत, AFP
यानी पेरिस में घटी घटना की औकात हमारी मीडिया की नज़रों में ये है कि उसे सबसे आख़िरी समाचार वाले पायदान पर जगह मिली.
कुएं में बंद इस मीडिया कल्चर ने बस इतना किया है कि सोच की खिड़कियां और रोशनदान बंद कर दिए हैं.
जब दूसरे के बारे में पता ही नहीं चलेगा तो खुशी और तकलीफ़ बांटने की आदत ही कहाँ से पड़ेगी.
चुनाँचे क्या अनपढ़, क्या पढ़ा लिखा, सभी कुछ ऐसी बातें करते हैं.
वो जी पेरिस को छोड़ें, इतने तो हमारे यहाँ रोज मर जाते हैं

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
किसने कहा था पश्चिमी देशों को कि सीरिया और इराक़ में जाकर पंगा लें, जब आप दाइस को मारेंगे तो वो भी तो मारेंगे.
अरे साहब ये सब हिंदू और यहूदी मिलकर करवा रहे हैं. मुसलमान तो बेचारा हर जगह पिट ही रहा है. उसने न मारा तो किसी और ने मार दिया.
अच्छा...पेरिस में 130 लोग मर गए. वेरी सॉरी यार....अच्छा ये बता तेरे प्रमोशन का क्या हुआ...मिठाई नहीं खिलाएगा.
इन हालात में जो भी ये कहे कि मीडिया लोगों को अपने खोल से बाहर निकालता है और बाकी दुनिया से जोड़ता तो ऐसे आदमी को कम से कम एक बार घूरकर देखना तो बनता ही है. गालियाँ भले दिल ही दिल में दे लीजिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












