ब्लॉग: 'नतीजे पर पाकिस्तान में पटाख़े फूटे ही फूटे'

इमेज स्रोत, AFP
- Author, वुसअतुल्लाह ख़ान
- पदनाम, पाकिस्तान से बीबीसी हिंदी के लिए
डरो उस समय से जब राजनीति नाक का मसला हो जाए और नाक बचाने के लिए गाली-गलौज, कोसने और बददुआओं तक बात आ जाए.
वोटरों को डराया जाए कि हमें ना जीताया तो भऊ आ जाएगा और तुम्हें काट खाएगा.
और सोते-जागते में सपने डसने लगें कि कहीं ना कहीं, कोई ना कोई मेरे ख़िलाफ़ साज़िश रच रहा है.
अगर मैं हार गया तो स्पष्ट हो जाएगा कि यही वो साज़िश थी जो मेरे विरोधियों और मतदाताओं ने मिलकर रची.

इमेज स्रोत, EPA
यह पृष्ठभूमि इसलिए मुझे आपके सामने रखनी पड़ रही है क्योंकि हमारे ख़ान साहब इमरान ख़ान ने देश के सबसे बड़े दो सूबों पंजाब और सिंध में 2013 के आम चुनाव से लेकर पिछले महीने के लाहौर उपचुनाव और अब नगरपालिकाओं के चुनाव तक हर मौक़े पर अपने भाषणों, धरनों और प्रेस कांफ्रेसों में ऐसा यक़ीन दिलाया कि बस अब तहरीक़-ए-इंसाफ़ की सुनामी सब कुछ बहाकर ले जाएगी.
और अगर हम हार गए तो पाकिस्तान कहीं का नहीं रहेगा. नवाज़ शरीफ़ और ज़रदारी जैसे 'भ्रष्टाचारी' देश को नोचकर खा जाएंगे.
मगर हर बार ख़ान साहब की पार्टी नंबर दो रही और ख़ान साहब के मिज़ाज पहले नंबर पर.

इमेज स्रोत, AP
दो दिन पहले पंजाब और सिंध में नगरपालिकाओं के पहले चरण में जब बीस ज़िलों के नतीजे आए तो मियां नवाज़ शरीफ़ की मुस्लिम लीग ने हज़ार सिटें जीतीं तो तहरीक-ए-इंसाफ़ ने डेढ़ सौ.
यही हाल सिंध में भी हुआ और ज़रदारी की पीपुल्स पार्टी फिर छा गई.
मगर वो ख़ान साहब ही क्या जो हार मान लें? अब कह रहे हैं कि हम पता लगाएंगे कि धांधली के लिए विरोधियों ने क्या-क्या नए तरीक़े इस्तेमाल किए.
और अगले चुनाव में हम अपने दुश्मनों को तहस-नहस करके रख देंगे.

इमेज स्रोत, biharpictures.com
वो जो कहते हैं कि ख़रबूजा से ख़रबूजा रंग पकड़ता है तो इस प्रकार मुझे सीमापार की बीजेपी भी अपनी तहरीक-ए-इंसाफ जैसी दिखने लगी है.
जिस तरह ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा में सरकार बनाने के बावजूद इमरान ख़ान ये सोचकर हल्कान हो रहे हैं कि पंजाब ना जीता तो क्या जीता...
उसी तरह बीजेपी सोच में पड़ी हुई है कि बिहार ना जीता तो केंद्र में रहने का भी क्या फ़ायदा...
इस हिसाब से मुझे तो अब बिहार के नीतीश कुमार भी पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज़ शरीफ जैसे लगने लगे हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
और लालू जी में ज़रदारी की छवि साफ़ नज़र आ रही है.
अमित शाह की बीजेपी बिल्कुल इमरान ख़ान की तहरीक-ए-इंसाफ़ की तरह दहाड़ रही है.
"हमें वोट नहीं दोगे तो बिहार अंधेरे में डूब जाएगा. पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे."

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
"ऐ बिहारियों पीछे मुड़कर देखा तो पत्थर के हो जाओगे."
लेकिन जिस तरह पंजाब और सिंधवासी इमरान ख़ान का नया पाकिस्तान ख़रीदने को तैयार नहीं, उसी तरह क्या बिहारवासी भी अच्छे दिनों से भागते नज़र आ रहे हैं?
अगर ऐसा ही है, फिर तो बिहार के चुनाव नतीजों पर पाकिस्तान में पटाखे फूटे ही फूटे !
(ये लेखक के निजी विचार हैं)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












