पेरिस हमलों जैसा ख़तरा ब्रिटेन पर भी: कैमरन

डेविड कैमरन

इमेज स्रोत, AP

ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि पेरिस जैसा हमला ब्रिटेन पर भी हो सकता है.

डाउनिंग स्ट्रीट में एक बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि ख़तरा तथाकथित इस्लामिक स्टेट के 'विकसित होने' और अधिक ख़तरनाक होने से है.

उन्होंने कहा, "ब्रिटेन में भी हमें ऐसा ही ख़तरा है. इस ज़हरीली विचारधारा का सफ़ाया करने की कोशिशों को हम दोगुना कर देंगे."

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा कि बीती रात के हमलों को देखते हुए ब्रिटेन चरमपंथी विरोधी नीति की समीक्षा करेगा और जो पेरिस में हुआ है उससे सीखने की कोशिश करेगा.

कैमरन ने इन हमलों को 'द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से फ्रांस में हुई सबसे हिंसक घटना' करार दिया.

पेरिस हमला

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन फ्रांस के साथ दृढ़ और अडिग बनकर खड़ा रहेगा.

उन्होंने कहा, "चूंकि अभी पूरी तस्वीर साफ़ नहीं है इसलिए हमें कई ब्रितानियों के मारे जाने के लिए भी तैयार रहना होगा. हम ज़रूरतमंदों के लिए जो हो सकेगा, वह करेंगे."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>