हमलों से दहला पेरिस

पेरिस में 13 नवंबर की रात कई जगह हमले हुए, तस्वीरों में देखिए हमलों के बाद पेरिस का हाल.

पेरिस में हमले
इमेज कैप्शन, पेरिस में हमलों की दर्दनाक रात के बाद फ्रेंच अख़बारों में हमलों की ख़बर छाई रही, अख़बार पढ़ते एक शख्स की तस्वीर. शुक्रवार रात पेरिस में कई जगह धमाके और गोलीबारी में 120 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.
पेरिस में हमले
इमेज कैप्शन, पेरिस के ले पेतित कैम्बोज के पास स्थित करिलिअन बार के दरवाज़े पर शोक में डूबे लोगों ने मोमबत्तियां जलाईं. ले पेतित कैम्बोज पर 13 नवंबर की रात हमला हुआ था जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी. हमलावरों ने पेरिस में करीब छह जगहों पर हमले किए जिसमें फुटबॉल स्टेडियम भी शामिल था.
पेरिस में हमले के बाद शोक में डूबे लोग
इमेज कैप्शन, पेरिस में 13 नवंबर की रात हुए हमलों के बाद सुबह करिलिअन बार के बाहर शोक में डूबे लोग जमा हुए. ले पेतित कैम्बोज पर हमले में करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी.
पेरिस में एक बार पर हमला
इमेज कैप्शन, पेरिस में हमले के बाद पुलिस अधिकारी ला बेले एक्विप बार में जांच के लिए पहुंचे. 13 नवंबर की रात ला बेले एक्विप बार को भी निशाना बनाया गया था.
पेरिस के कैफ़े पर हमला
इमेज कैप्शन, कॉम्प वॉल्तेयर कैफ़े में जांच के लिए जुटी फॉरेन्सिक टीम, 13 नवंबर को कैफ़े में भी हमला हुआ था.
पेरिस के बेटेकलां कॉन्सर्ट हॉल पर हमला
इमेज कैप्शन, 13 नवंबर की रात पेरिस के बेटेकलां कॉन्सर्ट हॉल पर हमले के बाद वहां निकाले गए लोगों को बस में ले जाया गया. पेरिस में कई जगह हमले हुए जिनमें करीब 120 लोगों की मौत हो गई है.
पेरिस के एक कॉन्सर्ट हॉल पर हमला
इमेज कैप्शन, पेरिस के बेटेकलां कॉन्सर्ट हॉल पर 13 नवंबर की रात हुए हमले में बच गए लोगों को निकाला गया. हमला तब हुआ जब कॉन्सर्ट हॉल में एक रॉक बैंड का शो चल रहा था.
पेरिस में हमले के चश्मदीद
इमेज कैप्शन, पेरिस के बेटेकलां कॉन्सर्ट हॉल के बाहर चश्मदीद हमले के बारे में बताते हुए.