फ्रांस में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

पेरिस शोक

इमेज स्रोत, Getty

पेरिस हमलों के बाद फ्रांस में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने शनिवार को यह घोषणा की है.

पेरिस की मेयर ऐन हिडाल्गो ने कहा है कि शहर ने चरमपंथ की बहुत बड़ी क़ीमत चुकाई है. हमलावरों ने उन स्थानों को निशाना बनाया जहां सप्ताहांत में युवा जाते हैं.

शुक्रवार रात कई जगहों पर हुए चरमपंथी हमलों में अब तक 127 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.

पेरिस पुलिस

इमेज स्रोत, Getty

पुलिस ने मंगलवार तक पेरिस में किसी भी तरह की सार्वजनिक सभा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

शहर की बहुत सारी सार्वजनिक इमारतों के साथ ही स्कूल और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे.

पेरिस, हमले के बाद

इमेज स्रोत, Getty

नगर परिषद ने लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया है.

गोलीबारी के बाद से ग़ायब दोस्तों और रिश्तेदारों को ढूंढने के लिए पेरिसवासी हैशटैग रीचर्चपेरिस (#rechercheparis) का इस्तेमाल कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>