पेरिस: कम से कम 128 की मौत, आपातकाल लागू

इमेज स्रोत, Reuters

फ़्रांस में पुलिस के अनुसार राजधानी पेरिस में हुई गोलीबारी और धमाकों में कम से कम 128 लोग मारे गए हैं.

सूत्रों ने एएफ़पी को बताया कि करीब 200 घायल हैं. विश्व युद्ध के बाद इसे फ्रांस में सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक आठ हमलावरों की मौत हो गई है. इनमें से सात की मौत तब हुई जब उन्होंने आत्मघाती बेल्ट के ज़रिए विस्फोट किया. अधिकारियों के मुताबिक हो सकता है कि और हमलावर शायद बाहर खुले घूम रहे हों.

(<link type="page"><caption> 'मुंबई हमलों जैसी रणनीति पेरिस में अपनाई'</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151113_mumbai_paris_attack_similarity_ra.shtml" platform="highweb"/></link>)

पेरिस के बैटाकलां कन्सर्ट हॉल में सबसे ज़्यादा 80 लोगों की मौत हुई. बंदूकधारियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था. बाद में पुलिस ने वहाँ हमला बोल दिया.

फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांस्वा ओलांद अपने मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

इमेज स्रोत, Reuters

ओलांद ने राष्ट्र के नाम संदेश में देश में आपातकाल की घोषणा की है. फ़्रांस की सीमा को सील कर दिया गया है.

पेरिस निवासियों के घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है. स्थानीय पुलिस की मदद के लिए सेना को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

(<link type="page"><caption> पेरिस हमला : 'मोबाइल फ़ोन ने बचाई मेरी जान'</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151113_paris_attack_survivor_ra" platform="highweb"/></link>)

पेरिस में हिंदू अखबार की संवाददाता वैजू नरावने ने हमले के बारे में बीबीसी को बताया, "मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. मैंने वहां जाने की कोशिश की थी जहां हमला हुआ था लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का जबरदस्त इंतजाम किया है. फ़्रांस ने अपनी सीमाएँ सील कर दी हैं."

अभी तक किसी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं स्वीकार की है लेकिन बीबीसी के राजनयिक संपादक मार्क अर्बन के अनुसार चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के समर्थक सोशल मीडिया पर हमले की तारीफ़ कर रहे हैं. वे लोग पेरिस इन फ़्लेम्स हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP

हमला पेरिस के स्थानीय समयानुसार रात क़रीब नौ बजे हुआ.

(<link type="page"><caption> पेरिस वालों ने खोले दिल के दरवाज़े</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151114_paris_help_strangers_va" platform="highweb"/></link>)

सबसे घातक हमला बैटाकलां आर्ट्स सेंटर के पास हुआ. दूसरा हमला बैटाकलां सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक रेस्त्रां पेटाइट कंबोज के पास हुआ.

इमेज स्रोत, Reuters

फ़्रेंच टीवी के अनुसार कम से कम एक बंदूक़धारी ने ऑटोमेटिक राइफ़ल से पेटाइट कंबोज रेस्त्रां में फ़ायरिंग की.

(<link type="page"><caption> पेरिस हमले: 'मैने ख़ुद को बाथरूम में बंद किया'</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151113_paris_attack_eyewitness_ra" platform="highweb"/></link>)

बीबीसी कैमरामैन ने कम के कम 10 लोगों को रेस्त्रां के पास देखा था जिनकी या तो मौत हो गई थी या वो गंभीर रूप से घायल थे.

तीसरा हमला पेरिस के नेशनल स्टेडियम से सटे एक बार के पास हुआ.वहां कम से कम तीन धमाके की भी ख़बर है.

इमेज स्रोत, AFP

उस समय स्टेडियम में फ़्रांस और जर्मनी के बीच फ़ुटबॉल मैच खेला जा रहा था. वहां से भी तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है. कहा जा रहा है कि यहां पर आत्मघाती हमला हुआ था.

(<link type="page"><caption> फ़्रांसीसी झंडे के रंग में अमरीकी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/11/151114_paris_social_media_va" platform="highweb"/></link>)

फ़्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी मैच देख रहे थे लेकिन उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया.

कहाँ-कहाँ हमले हुए

  • बेटेकलां कॉन्सर्ट हॉल जहाँ बंदूकधारियों ने लोगों को बंधक बना लिया था, 80 की मौत.
  • फ़ुटबॉल स्टेडियम के पास हमला जहाँ जर्मनी- फ्रांस फ़ुटबॉल मैच चल रहा था.
  • तीन जगह बंदूकधारियों ने गोली चलाई जिसमें एक बार शामिल है.
  • सात हमलावरों की मौत तब हुई जब उन्होंने आत्मघाती बेल्ट से विस्फोट किया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)