म्यांमार पर राज करेंगी सू ची!

ऑन्ग सॉन्ग सू की

इमेज स्रोत, AP

म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सांग सू ची ने ऐलान किया है कि अगर उनकी पार्टी, नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी, आगामी चुनावी जीतती है तो देश की बागडोर उन्हीं के हाथों में होगी.

अंतरराष्ट्रीय मीडिया को संबोधित करते हुए 70 वर्षीय सू ची ने स्पष्ट किया कि पार्टी की जीत होने पर वो राष्ट्रपति से ऊपर होंगी और वही सरकार चलाएंगी. सू ची ने साफ़ किया कि जो भी राष्ट्रपति बनेगा वो एनएलडी की नीतियों के तहत ही काम करेगा.

ऑन्ग सॉन्ग सू की

इमेज स्रोत, Reuters

एक ताज़ा नियम के बाद सू ची राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित कर दी गई थीं. नियम के मुताबिक़ विदेश में पैदा हुए बच्चों के माता-पिता सर्वोच्च पद पर आसीन नहीं हो सकते हैं. बता दें कि सू ची के दोनों बेटों के ब्रितानी पासपोर्ट हैं और उनके पिता एक ब्रितानी शिक्षक थे.

लोकतंत्र के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाली सू ची 15 सालों से ज़्यादा समय तक नज़रबंद रही थीं.

म्यांमार चुनाव

इमेज स्रोत, BBC CHINESE

रविवार को होने वाले चुनावों के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि म्यांमार में सालों से चल रहे सैन्य शासन का अंत होगा.

हालांकि 25 फ़ीसदी संसद की सीटें अब भी सेना के पास हैं. ये सीटें उसी विवादित शासनपत्र के तहत उनके पास हैं जिसके तहत सू ची को राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

म्यांमार चुनाव

इमेज स्रोत, BBC CHINESE

इससे पहले 1990 में हुए चुनावों में भी एनएलडी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन सैन्य शासन ने उसे मान्यता नहीं दी थी. वहीं 2010 चुनावों का विपक्षी पार्टी एनएलडी ने बहिष्कार कर दिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>