फ़ेसबुक पोस्ट के चलते महिला गिरफ़्तार

सेना की नई वर्दी में म्यांमार के सेना प्रमुख

इमेज स्रोत, Myanmar military

इमेज कैप्शन, सेना की नई वर्दी में म्यांमार के सेना प्रमुख

म्यांमार में सेना प्रमुख की वर्दी पर फ़ेसबुक पर टिप्पणी करने वाली एक महिला को गिरफ़्तार किया गया है.

25 वर्षीय चा सैंडी तुन ने म्यांमार (बर्मा) के सेना प्रमुख मिन आंग लेंग की सेना की नई वर्दी में पोस्ट की गई तस्वीर पर टिप्पणी की थी.

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा कि सेना की नई वर्दी का नया रंग विपक्षी नेता आंग सान सू ची के सरोंग (महिलाओं की पोशाक़) जैसा है.

चा सैंडी ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि सेना प्रमुख को सरोंग अपने सर पर बांध लेना चाहिए.

'बड़ा अपमान'

इमेज स्रोत, Thinkstock

यंगून में बीबीसी संवाददाता के मुताबिक म्यांमार में ऐसी टिप्पणी को बड़ा अपमान समझा जाता है.

फ़ेसबुक पर की गई इस टिप्पणी की शिकायत सेना ने पुलिस से की थी.

कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि गिरफ़्तार की गई महिला सू ची की पार्टी की सदस्य है और मानहानि के मामले में उन्हें पांच साल तक की सज़ा हो सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20%20%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>