सूडानः विमान हादसे में दर्जनों की मौत

इमेज स्रोत, reuters
दक्षिण सूडान की राजधानी जूबा के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास एक विमान हादसा हुआ है जिसमें कम से कम पच्चीस लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
कुछ खबरों में मारे गए लोगों की संख्या चालीस बताई जा रही है
जूबा रेडियो स्टेशन मिराया के एक रिपोर्टर ने दुर्घटनास्थल पर विमान के मलबे के आसपास 40 शवों की गिनती की है
ये अभी साफ़ नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे और ज़मीन पर कितने लोग थे.
रेडियो मिराया के मुताबिक़, ये एक मालवाहक विमान था जो पलोड राज्य की तरफ़ जा रहा था.
विमान रनवे से सिर्फ़ 800 मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और नील नदी के पूर्वी तट के पास क्रैश हो गया.
हादसे में बचे लोगों की तलाश जारी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












