अफ़ग़ानिस्तान में हेलिकॉप्टर क्रैश, पांच की मौत

इमेज स्रोत, MOD

अफ़ग़ानिस्तान में एक ब्रितानी सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उस पर सवार पांच लोग मारे गए हैं जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं.

पुमा एमके2 हेलिकॉप्टर उस समय हादसे का शिकार हो गया जब वो अफ़ग़ान राजधानी काबुल के पास नेटो के एक प्रशिक्षण स्थल कैंप रिज़ोल्यूट सपोर्ट पर उतरने का प्रयास कर रहा था.

लंदन में ब्रितानी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि मरने वालों में दो ब्रितानी शामिल हैं.

मंत्रालय के मुताबिक़ मारे गए ब्रितानी सैनिकों के परिवारों को अभी इस बारे में सूचित नहीं किया गया है.

मारे गए गए अन्य तीन लोगों की नागरिकता के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

नेटो के प्रवक्ता ने हेलीकॉप्टर क्रैश को एक दुर्घटना बताया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>