इसराइली पुलिस ने फ़लस्तीनी महिला को गोली मारी

इसराइल पुलिस का कहना है कि एक फ़लस्तीनी महिला को उस समय गोली मार दी गई जब उन्होंने पश्चिमी तट में चेकप्वाइंट पर अफसरों को चाकू मारने की कोशिश की.

ये घटना पश्चिमी तट के हेबरॉन शहर में हुई. लेकिन फ़लस्तीनी समर्थक सूत्रों ने इसराइली पुलिस के इस बयान पर सवाल उठाए हैं.

इससे पहले मेतज़ाद में एक इसराइली व्यक्ति चाकू मारने की एक अन्य घटना में घायल हो गया था. चाकू मारने वाला फ़लस्तीनी व्यक्ति भाग निकलने में सफल रहा था.

पिछले कुछ हफ़्तों में इलाक़े मे हिंसा और छुरेबाज़ी की घटनाएँ बढ़ी हैं.

इसराइल हिंसा

इमेज स्रोत, Israel Military Spokesman

10 दिन पहले फ़लस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने पश्चिमी तट के नेबुलस में मौजूद यहूदियों के पवित्र स्थल युसुफ़ के मक़बरे को आग लगा दी थी.

वहीं कुछ दिन पहले पश्चिमी तट में ख़ुद को पत्रकार बताने वाले एक फ़लस्तीनी ने एक सैनिक को चाकू मारकर घायल कर दिया था जिसे बाद में गोली मार दी गई थी.

इसराइल में फ़लस्तीनियों ने कई लोगों को चाकू मारे हैं जिसके बाद सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई गई थी.

छुरेबाज़ी की घटनाओं में कम से कम सात इसराइली मारे गए हैं और हिंसा में कम से कम 30 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>