'श्रीलंकाई सेना ने युद्ध अपराध किए थे'

इमेज स्रोत, AFP
श्रीलंका के एक न्यायाधीश मैक्सवेल पारानागामा ने कहा है कि देश में लंबे समय तक चले युद्ध के दौरान सेना पर लगे युद्ध अपराधों के आरोप विश्वसनीय हैं.
संयुक्त राष्ट्र के खुलासों के बाद युद्ध अपराधों की जांच के लिए श्रीलंका सरकार की ओर से बनाई गई पहली जांच कमेटी का नेतृत्व मैक्सवेल पारानागामा कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty
श्रीलंका की सेना पर लिबरेशन ऑफ तमिल टाइगर ईलम के विद्रोहियों के साथ लंबे समय तक चले संघर्ष के दौरान युद्ध अपराध के आरोप लगते रहे हैं.
क़रीब तीन दशक तक चले युद्ध में करीब एक लाख लोगों की जानें गई थी.
ब्रितानी टीवी चैनल 'चैनल फोर' और संयुक्त राष्ट्र ने श्रीलंका में युद्ध के दौरान हुए अत्याचारों पर तैयार दस्तावेज और वृतचित्र बनाए हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
एक जांच में पता चला कि युद्ध के अंतिम पांच महीनों में ही क़रीब 40 हजार लोगों को मार डाला गया था. वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना है कि इस तरह की मौतों की संख्या और अधिक हो सकती है.
मैक्सवेल पारानागामा ने मंगलवार को श्रीलंका की संसद में कहा कि सशस्त्र बलों के कुछ जवानों ने युद्ध के अंतिम दिनों में अपराध किए. इससे युद्ध अपराधों का ग्राफ बढ़ा. उन्होंने कहा कि सैनिकों पर लगे ये आरोप विश्वसनीय थे.
उन्होंने कहा कि चैनल 4 के वृत्तचित्र 'नो फायर ज़ोन' में जिस फुटेज का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें नंगे कैदियों, आंखों पर पट्टियां बंधे कैदियों और हाथ बंधे कैदियों को गोली मारते दिखाया गया है, वो वास्तविक हैं.

इमेज स्रोत, AFP
चैनल फ़ोर ने जिस समय यह डाक्यूमेंट्री दिखाई थी, उस समय श्रीलंका की सेना ने उसे मनगढ़्ंत बताते हुए खारिज कर दिया था.
पारानागामा कमीशन ने कहा है कि मई 2009 में प्रमुख तमिल राजनेता की हत्या के मामले, जो कि 'व्हाइट फ्लैग' केस के नाम से मशहूर है, उसकी भी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने सरकार से अंतरराष्ट्रीय समर्थन वाले एक न्यायिक जांच आयोग का गठन करने को कहा, जैसा कि इस साल सितंबर में आई संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में भी कहा गया है.
श्रीलंकाई सरकार ने हमेशा अपने सैन्य बलों के युद्ध अपराधों में शामिल होने का खंडन किया है किसी भी तरह के अंतरराष्ट्रीय जांच से इनकार किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












