ढाका के पूर्व मेयर को 13 साल की सज़ा

बांग्लादेश में मेयर को सज़ा

इमेज स्रोत, AFP

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पूर्व मेयर को भ्रष्टाचार के मामले में 13 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है.

ढाका के पूर्व मेयर सादेक़ हुसैन बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के उपाध्यक्ष भी हैं.

सादेक़ हुसैन फिलहाल अमरीका में कैंसर का इलाज करा रहे हैं.

भ्रष्टाचार के मामले में बांग्लादेश की किसी अदालत द्वारा दी गई ये अब तक की सबसे कड़ी सज़ा है.

हुसैन के वकील और पार्टी नेताओं ने कहा कि ये मामला राजनीति से प्ररित था.

लेकिन अदालत ने कहा है कि उन पर आरोप बिना किसी संदेह साबित हो चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>