ऐपल ऐप स्टोर से हटेंगे सैकड़ों ऐप्स

इमेज स्रोत, APPLE

दुनिया की दिग्गज तकनीकी कंपनी ऐपल ने कहा है कि वह अपने ऐप स्टोर से ऐसे सैकड़ों ऐप को हटा रही है जिसमें गुप्त रूप से चीनी साफ़्टवेयर लगे हुए हैं.

ऐपल का कहना है कि ये साफ़्टवेयर ईमेल जैसी निजी जानकारियां जमा करने में सक्षम हैं.

कंपनी ने कहा है कि इन साफ़्टवेयरों की आपूर्ति विज्ञापन कंपनी योमी ने की थी. ऐपल ने कहा है कि योमी ने मालिकों की सहमति के बिना उनके निजी आंकड़े जुटाने वाले ऐप्लिकेशन से रोकथाम से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है.

मोबाइल का विश्लेषण करने वाली एक संस्था के एक विश्लेषक ने कहा कि यह पहली बार है जब यह देखा जा रहा है कि ऐपल के ऐप पुष्टिकरण की प्रक्रिया में समझौता हो रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>