चीन में आर्थिक विकास दर 6.9 फ़ीसदी हुई

इमेज स्रोत, Getty
इस साल तीसरी तिमाही में चीन की आर्थिक विकास दर घटकर 6.9 फीसदी हो गई है.
दुनिया भर में वित्तीय संकट के बाद ये चीन की सबसे कम आर्थिक विकास दर है.
चीन की साल-दर-साल विकास दर सरकार के 7 प्रतिशत दर के लक्ष्य से भी कम है.
हालांकि ताज़ा आंकड़े आर्थिक विकास अनुमान से थोड़ा बेहतर हैं, लेकिन इनसे नीति निर्धारकों पर गिरती अर्थिक रफ्तार को रोकने का दबाव बढ़ेगा.
हाल में चीनी शेयर बाज़ार में हुई भारी उथल-पुथल और कमज़ोर आर्थिक आंकड़ों की वजह से चीन की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई हुई है.

इमेज स्रोत,

इमेज स्रोत, Getty
विश्लेषकों का अनुमान था कि जुलाई से सितंबर के बीच आर्थिक विकास 6.8 फीसदी की दर से होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








