चीन के आयात और निर्यात में गिरावट

इमेज स्रोत, REUTERS

पिछले महीने चीन के निर्यात और आयात में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

अगस्त महीने में एक साल पहले के मुक़ाबले चीन के निर्यात में जहां 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई है, वहीं आयात में 13.8 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.

इन आंकड़ों से पता चलता है कि चीन का मासिक ट्रेड सरप्लस अगस्त में एक महीने पहले के मुक़ाबले 40 प्रतिशत बढ़ कर 37.7 अरब डॉलर हो गया है.

आयात के मूल्यों में तेज़ गिरावट का असर दुनिया भर में कम क़ीमतों के रूप में सामने आ रहा है, ख़ास कर कच्चे तेल के दाम बेहद कम हो गए हैं.

धीमी पड़ी आर्थिक रफ़्तार

इमेज स्रोत, EPA

चीन ने हाल ही में 2014 के लिए अपनी आर्थिक वृद्धि को 7.4 प्रतिशत से घटाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया था.

ये बीते 25 साल में चीन की सबसे कम आर्थिक वृद्धि दर है.

वैसे, चीन के निर्यात और आयात में गिरावट का अनुमान लगाया ही जा रहा था क्योंकि चीन की आर्थिक रफ़्तार कम हो गई है.

हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि आयात में गिरावट अनुमान से ज़्यादा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>