जर्मन राजनेता के गले पर चाकू से वार

रेकर पर कोलोन में चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रेकर पर कोलोन में चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ

जर्मन शहर कोलोन में मेयर पद की एक उम्मीदवार पर छुरे हमला हुआ है जिसे अधिकारी राजनीति से प्रेरित हमला बता रहे हैं.

हेनरीटे रेकर एक निर्दलीय उम्मीदवार हैं लेकिन उन्हें जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल की सीडीयू पार्टी का समर्थन हासिल है.

शनिवार को उन पर हमला हुआ जिसमें उनके गले पर वार किया गया.

स्थानीय पुलिस ने कहा है कि 58 वर्षीय रेकर की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन 'वो ख़तरे से बाहर नहीं हैं'.

हमले की वजह

रेकर कोलोन में आने वाले प्रवासियों की मदद को लेकर काफ़ी सक्रिय रही है और अधिकारी कह रहे हैं कि ये उन पर हुए हमले की वजह हो सकती है.

पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू की फोटो जारी की है
इमेज कैप्शन, पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू की फोटो जारी की है

पुलिस के मुताबिक़ इस सिलसिले में एक 44 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है.

इस हमले में रेकर के अलावा चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनमें एक ही हालत गंभीर बताई जाती है.

ये लोग हमलावर को नियंत्रित करने की कोशिश में घायल हुए.

प्रांतीय गृह मंत्री राल्फ़ यैगर ने कहा, "पहली नज़र में ये राजनीति से प्रेरित मामला लगता है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>