जर्मन रक्षा मंत्री पर थीसिस में नक़ल के आरोप

इमेज स्रोत, Reuters

जर्मनी की रक्षा मंत्री उर्सुला फॉन डेर लेयेन ने अपनी डॉक्टरेट की थीसिस के कुछ हिस्से नक़ल कर लिखे जाने के आरोप से इंकार किया है.

नक़ल पर नज़र रखने वाली वेबसाइट <link type="page"><caption> वोरनीप्लाग विकी</caption><url href="http://de.vroniplag.wikia.com/wiki/Home" platform="highweb"/></link> का दावा है कि वॉन डेर लेयेन के शोध निबंध के 27 से 62 पेज नक़ल करके लिखे गए हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा है कि आरोप लगने के बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी को थीसिस की जांच करने के लिए कहा है.

इससे पहले जर्मनी में दो कैबिनेट मंत्रियों को नक़ल के आरोप में पद छोड़ना पड़ा है.

फॉन डेर लेयेन का कहना है कि ये "कोई नई बात नहीं कि इंटरनेट पर सक्रिय लोग नेताओं के शोध कार्यों पर संदेह का माहौल बनाते हैं."

दो और मंत्रियों पर भी आरोप

रक्षा मंत्री की <link type="page"><caption> वेबसाइट</caption><url href="http://www.ursula-von-der-leyen.de/chronologie.html" platform="highweb"/></link> के अनुसार चांसलर एंगेला मैर्केल की पार्टी सीडीयू की वॉन डेर लेयेन को 1987 में डॉक्टर की उपाधि मिली और 1991 में मेडिसीन में डॉक्टरेट का सम्मान.

इमेज स्रोत, Reuters

उर्सुला फॉन डेर लेयेन साल 2005 में एंगेला मैर्केल की पहली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनीं और साल 2013 में रक्षा मंत्री बनाई गईं.

इससे पहले मैर्केल के दो कैबिनेट मंत्रियों को नकल के आरोप में अपनी डॉक्टरेट की उपाधि वापस लेनी पड़ी थी.

साल 2011 में कार्ल थियोडोर त्सु गुटनबर्ग को अपनी डॉक्टरेट की थीसिस के अधिकांश हिस्से चोरी कर उठा लिए जाने का दोषी पाए जाने के बाद पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

इसी तरह 2013 में शिक्षा मंत्री एनेटी शावन ने नकल के आरोप में पद छोड़ा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>