जर्मनी में पहली बार एक महिला बनीं रक्षा मंत्री

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने उर्सुला वॉन डेर लेयेन को देश का रक्षा मंत्री नियुक्त किया है. उर्सुला के रूप में जर्मनी में पहली बार महिला रक्षा मंत्री की नियुक्ति की गई है.
सात बच्चों की माँ उर्सुला अभी तक श्रम मंत्री थीं.
मर्केल ने सोशल डिमॉक्रेट पार्टी के उनके गठबंधन में शामिल होने के बाद अपने मंत्रिमंडल का पुनर्गठन किया है.
शनिवार को केंद्रीय वामपंथी सोशल डेमॉक्रेट पार्टी ने गठबंधन में शामिल होने के लिए भारी बहुमत से मतदान किया था.
मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में यूरोजोन देशों में आर्थिक संकट से कुशलतापूर्वक निपटने वाले वोल्फगैंग शाएबल को वित्त मंत्री बनाए रखा गया है.
इससे पहले सोशल डेमॉक्रेट पार्टी ने सिगमर गैब्रिएल को पार्टी का नेता चुना और उन्हें जर्मनी का उप-चांसलर बनाया गया है.
वहीं फ्रैंक वाल्टर स्टीनमीअर को एक बार फिर विदेश मंत्री बनाया गया है. स्टीनमीअर एंगेला मर्केल के पहले कार्यकाल में भी विदेश मंत्री थे.
तीसरा कार्यकाल
माना जा रहा है कि जर्मनी में मंगलवार को एंगेला मर्केल को तीसरे कार्यकाल के लिए संसद में चुना जा सकता है.
शनिवार को सोशल डेमोक्रैट पार्टी एसपीडी के करीब साढ़े तीन लाख सदस्य बर्लिन में अपना वोट डालने आए. इनमें से करीब 75 प्रतिशत ने चांसलर एंगेला मर्केल की पार्टी सीडीयू के साथ गठबंधन बनाने के पक्ष में मतदान किया.
इस फैसले के साथ मर्केल के तीसरी बार जर्मनी की चांसलर बनने का रास्ता साफ हो गया.
सीडीयू और एसपीडी के बीच महागठबंधन के समझौते के मुताबिक एसपीडी को छह मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी जाएगी.
इस साल 22 सितंबर को हुए चुनावों में एसपीडी को केवल 25.7 प्रतिशत वोट मिले थे. 41.5 प्रतिशत वोटों के साथ सीडीयू भी अकेले सरकार बनाने की हालत में नहीं थी.
चुनाव नतीजों के एलान के बाद सोशल डेमोक्रैट पार्टी के कई सदस्य महागठबंधन के पक्ष में नहीं थे. पार्टी में विभाजन को रोकने के लिए एसपीडी प्रमुख गैब्रिएल ने गठबंधन समझौते के मसौदे पर वोट कराने का सुझाव दिया था.
अंतिम समझौते पर एसपीडी और सीडीयू सोमवार को हस्ताक्षर करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












