शरणार्थियों पर जर्मनी की बड़ी घोषणा

इमेज स्रोत, Reuters
जर्मनी के उप चांसलर ज़िगमार गाब्रियल ने कहा है कि जर्मनी कई साल तक, हर वर्ष कम से कम पांच लाख शरणार्थियों को संभाल सकता है.
जर्मन अधिकारियों का कहना है कि इसी साल जर्मनी में आठ लाख तक शरणार्थी आ सकते हैं जो पिछले साल के मुक़ाबले चार गुना है.
गाब्रियल ने दोहराया कि अन्य यूरोपीय देशों को भी शरणार्थियों को लेने के मामले में अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए.
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर का कहना है कि सोमवार को एक ही दिन में मेसिडोनिया में रिकॉर्ड सात हज़ार सीरियाई शरणार्थी पहुंचे जबकि ग्रीस के द्वीपों पर पहुंचने वाले लोगों की संख्या 30 हज़ार के आसपास रही.
मध्य पूर्व से बड़ी तादाद में यूरोप पहुंच रहे शरणार्थियों के कारण यूरोपीय नेताओं में तीखे मतभेद सामने आ रहे हैं.
स्थिति विस्फोटक
हंगरी की सरकार जहां शरणार्थियों को अपने यहां आने से रोकने के लिए सीमा पर बाड़ लगा रही है, वहीं जर्मन नेता हज़ारों शरणार्थियों का अपने यहां स्वागत कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, Getty

इमेज स्रोत, Reuters
सोमवार को ग्रीस के एक मंत्री ने कहा कि तुर्की के नज़दीक एक ग्रीक द्वीप लेसबोस पर स्थिति विस्फोटक हो गई है क्योंकि वहां यूरोप में आने के लिए लगभग 20 हज़ार लोग जमा हो गए.
सरकार का कहना है कि यूएनएचसीआर ने प्रवासियों के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों और नौकाओं को तैनात किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












