सीरिया पर बातचीत बहाल करने को रूस राजी

bombing in syria

इमेज स्रोत, Russia Defence Ministry Reuters

अमरीका ने कहा है कि सीरिया में हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रूस वार्ता बहाल करने को तैयार हो गया है.

अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि यह बातचीत आज कल ही हो सकती है.

अमरीका और रूस सीरिया में अलग-अलग अभियान चला रहे हैं, जिससे दोनों देशों के लड़ाकू विमानों के दुर्घटनावश टकराने की आशंका है.

रूस के लड़ाकू विमानों के तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किए जाने से अमरीका और नैटो देश सतर्क हो गए हैं.

अमरीकी और रूसी अधिकारियों ने एक अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हवाई सुरक्षा के मुद्दे पर बात की थी लेकिन अमरीका की शिकायत है कि इसके बाद से रूस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

प्रतिक्रिया

सीरिया में रूसी अभियान

इमेज स्रोत, RIA Novosti

इस सप्ताह की शुरुआत में पेंटागन के अधिकारियों ने कहा था कि सीरिया में एक मौके पर रूस और अमरीका के लड़ाकू विमान एक-दूसरे के बेहद क़रीब आ गए थे.

अधिकारियों का कहना है कि यह घटना एक अक्टूबर के बाद हुई थी, लेकिन उन्होंने इसकी तारीख बताने से इनकार किया था.

इससे पहले अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से फ़ोन पर वार्ता कर सीरिया में रूसी हवाई अभियान पर प्रतिक्रिया दर्ज कराई थी.

केरी ने रूस से कहा था कि उन्हें लगता है कि सीरिया में रूसी हवाई हमलों के निशाने पर राष्ट्रपति बशर अल असद के विद्रोही गुट है.

जबकि रूस ये दावा करता रहा है कि उसके निशाने पर इस्लामिक स्टेट और उसके लड़ाके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>