'नए सीरियाई विद्रोहियों को प्रशिक्षण नहीं'

इमेज स्रोत, PA
अमरीका ने कहा है कि वो सीरिया में नए विद्रोहियों को प्रशिक्षण देना बंद करेगा और मौजूदा विद्रोहियों को ही उपकरण और हथियार मुहैया कराएगा.
अमरीका प्रशिक्षित विद्रोहियों द्वारा अपनी गाड़ियां और हथियार चरमपंथियों को देने की ख़बर सामने आने के बाद 50 करोड़ डॉलर के अमरीकी कार्यक्रम की कड़ी आलोचना हुई थी.
पिछले महीने ये ख़बर सामने आई थी कि ज़मीन पर सिर्फ़ चार या पाँच सीरियाई लड़ाके ही हैं.
चरमपंथियों को सौंपे हथियार

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन का कहना है कि अब केवल कुुछ चुनिंदा नेताओं और उनके गुटों को ही प्रशिक्षण दिया जाएगा.
अमरीकी कार्यक्रम के तहत इस साल 5,400 लड़ाकों को तैयार करने का प्रस्ताव था. इस संख्या को वर्ष 2016 तक बढ़ाकर 15,000 किया जाना था.
सबसे पहले जो दो दल सीरिया में भेजे गए थे, उसमें से पहले दल को जुलाई में अल-क़ायदा से छिटके गुट ज़बत-अल-नुसराह ने घेर लिया था. दूसरे दल ने कथित तौर पर सुरक्षित रास्ते के एवज़ में अपने हथियार उसी गुट को सितम्बर में दे दिए थे.
अलग रास्ता

इमेज स्रोत, AP
एक अनाम सूत्र के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार ने लिखा था कि अमरीका अब सीरियाई विद्रोहियों को सउदी अरब, क़तर या जॉर्डन में प्रशिक्षण नहीं देगा बल्कि वो तुर्की में एक छोटा ट्रेनिंग सेंटर खोेलेगा जिसमें विपक्षी गुटों के नेताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फेलन के साथ एक प्रेस वार्ता में अमरीकी रक्षा मंत्री कार्टर ने कहा है कि 'वे कार्यक्रम की शुरुआती कोशिशों से संतुष्ट नहीं है'.
उन्होेंने कहा कि अमरीका अब इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े से सीरियाई इलाक़े को वापस लेने के लिए अलग रास्ता अपनाने को बारे में सोच रहा है.
<bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












