ईरान पर नहीं गिरी हमारी मिसाइलेंः रूस

रूसी जंगी बेड़ा

इमेज स्रोत, Russian Ministry of Defence

इमेज कैप्शन, रुस ने बुधवार को दावा किया था कि उसने कैस्पियन सागर से 26 मिसाइलें सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर दाग़ी हैं.

रूस ने कैस्पियन सागर से सीरिया पर दागी गई मिसाइलों के ईरान में गिरने से इंकार किया है.

अज्ञात अमरीकी अधिकारियों ने दावा किया है कि कैस्पियन सागर से दाग़ी गईं चार रूसी मिसाइलें ईरान में गिरी हैं. अधिकारियों ने यह भी कहा नुक़सान की जानकारी स्पष्ट नहीं है.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने इन रिपोर्टों का खंडन करते हुए कहा है कि कैस्पियन सागर से दागी गई सभी मिसाइलें निशाने पर लगी हैं.

रूस ने बुधवार को दावा किया था कि उसने उत्तरी पश्चिमी सीरिया में आईएस के ठिकानों पर 26 मिसाइलें दागीं हैं.

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और रूस के संबंध गहरे बताए जाते हैं.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने ईरान पर मिसाइल गिरने की रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, रूस का कहना है कि उसके निशाने पर इस्लामिक स्टेट है.

इसी बीच नेटो ने सीरिया में रूस के बढ़ते दख़ल के मद्देनज़र अपने सहयोगी देशों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.

नेटो इलाक़े में तेज़ी से सैन्यबल तैनात करने की अपनी क्षमता बढ़ा रहा है.

पश्चिमी देशों का आरोप है कि रूस अपने हवाई हमलों में मुख्य रूप से राष्ट्रपति बशर अल असद के विद्रोहियों को निशाना बना रहा है.

रूस इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा है कि उसके निशाने पर इस्लामिक स्टेट और अन्य चरमपंथी समूह हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>