रूस का वायु सीमा उल्लंघन हादसा नहीं: नेटो

इमेज स्रोत, AFP

नेटो ने कहा है कि सप्ताहांत पर तुर्की की वायुसीमा में रूसी लड़ाकू विमान का घुसना 'एक हादसा नहीं लगता है.'

नेटो के महासचिव येंस स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि रूस ने तुर्की की वायुसीमा का दोबार उल्लंघन करने के लिए 'कोई वास्तविक कारण' नहीं बताया है.

उन्होंने वायुसीमा के उल्लंघन की इन घटनाओं को 'अस्वीकार्य' बताया.

जांच जारी

रूस ने कहा है कि पहली बार तुर्की वायुसीमा का उल्लंघन सिर्फ़ कुछ सेकेंडों के लिए हुआ था और इसकी वजह मौसम का ख़राब होना था.

दूसरी बार हुए उल्लंघन के बारे में रूस का कहना है कि वो इसकी जांच कर रहा है.

रूस ने पिछले बुधवार से सीरिया में हवाई हमले शुरू किए हैं, जिनके तहत रूस के अनुसार चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाया जा रहा है.

तुर्की और पश्चिमी देश भी सीरिया में हवाई हमले कर रहे हैं

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, तुर्की और पश्चिमी देश भी सीरिया में हवाई हमले कर रहे हैं

वहीं पश्चिमी देशों का कहना है कि रूस सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के उन विरोधियों को भी निशाना बना रहा है जिनका इस्लामिक स्टेट से संबंध नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>