आईएस अलेप्पो से महज़ 10 किलोमीटर दूर

इमेज स्रोत, Reuters
रूस और अमरीका के हवाई हमलों के बावजूद इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के दूसरे बड़े शहर अलेप्पो के नज़दीक के कई गांवों पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
रूस का कहना है कि बीते चौबीस घंटों में उसके हवाई हमलों में तीन सौ चरमपंथियों की मौत हो गई है.
लेकिन इलाक़े में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि रूस अन्य विद्रोही गुटों को निशाना बना रहे है जिससे इस्लामिक स्टेट को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है.
सीरिया की सेना की ओर से लड़ रहे ईरान के रिवोल्यूशनरी गॉर्ड के एक कमांडर भी मारे गए हैं.
ईरान ने जनरल हुसैन हमदानी की गुरुवार को हुई मौत के लिए इस्लामिक स्टेट को ज़िम्मेदार बताया है.

इमेज स्रोत, AP
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जनरल हमदानी की मौत किन हालातों में हुई.
सीरिया पर निगरानी रखने वाले लंदन स्थित समूह सीरियन ऑब्ज़रवेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट ने अलेप्पो के उत्तरी इलाक़ों में बढ़त हासिल की.
इस दौरान हुई हिंसक झड़पों में दोनों ओर से दर्जनों लड़ाके मारे गए हैं.
समूह से जुड़े रमी अब्दल रहमान ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि इस्लामिक स्टेट ने कई गांवों और एक सैन्य अड्डे से विद्रोही लड़ाकों को खदेड़ दिया है.

इमेज स्रोत,
समूह का कहना है कि इस समय इस्लामिक स्टेट अलेप्पो की उत्तरी हिस्से से सिर्फ़ दस किलोमीटर और पास ही ओद्योगिक क्षेत्र में तैनात सीरियाई सैन्यबलों से सिर्फ़ तीन किलोमीटर दूर है.
अलेप्पो सीरिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और इस्लामिक स्टेट कभी भी इसके इतना क़रीब नहीं आया था.
गुरुवार को सीरिया में मारे गए ईरानी जनरल हुसैन हमदानी पर 2009 में ईरान में हुए राष्ट्रपति चुनावों के दौरान प्रदर्शनकारियों का दमन करने के लिए यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगाए थे.
सीरिया में अब तक कई शीर्ष ईरानी कमांडर मारे जा चुके हैं.
ईरान राष्ट्रपति बशर अल असद की सेनाओं को रणनीतिक मदद दे रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












