यूज़र्स से पैसा नहीं वसूलेंगे: फ़ेसबुक

फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, PA

फ़ेसबुक ने स्पष्ट किया है कि वो अपने यूज़र्स से उनके प्रोफ़ाइल को प्राइवेट बनाए रखने के लिए कोई फ़ीस नहीं वसूलेगा.

इस सप्ताह फ़ेसबुक पर यूज़र्स के न्यूज़फ़ीड में इस तरह की चेतावनी आई कि फ़ेसबुक यूज़र प्रोफ़ाइल को प्राइवेट बनाए रखने के लिए उनसे फ़ीस लेगा.

असल में पिछले कुछ समय से फेसबुक पर कई लोग एक पोस्ट लिख रहे थे जिसमें कहा जा रहा था कि ''वो ये घोषणा करते हैं कि फेसबुक उनकी तस्वीर, पोस्ट आदि का इस्तेमाल न करे.........और ये पोस्ट कॉपी पेस्ट करके जो भी शेयर करेगा उसकी पोस्टें फेसबुक के इस्तेमाल से बची रहेंगी.''

ये पोस्ट कहां से और कैसे शुरू हुआ ये पता नहीं लगा है, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने इस पोस्ट को कॉपी पेस्ट करके अपने प्रोफाइल में ज़रूर लगाया था.

फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, Other

पिछले कुछ महीने से शेयर हो रही पोस्ट पर अब फेसबुक ने स्पष्टीकरण दिया है और कहा है कि ये बिल्कुल फर्ज़ी और जाली बात है.

फ़ेसबुक ने इस पोस्ट को अफ़वाह करार दिया है और लिखा है, "मंगल पर पानी हो सकता है लेकिन इंटरनेट पर मौजूद सभी ख़बरें सच नहीं है. फ़ेसबुक बिलकुल फ़्री है और रहेगा. किसी लीगल नोटिस को यूज़र्स से कॉपी और पेस्ट करने वाली बात बिलकुल अफ़वाह है. इस तरह की बातों से बचकर रहें."

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>