यमनः विवाह समारोह पर हमला, 130 की मौत

इमेज स्रोत, Getty
संयुक्त राष्ट्र और स्थानीय चिकित्सकों के मुताबिक़ यमन में सोमवार को एक विवाह समारोह में हुए संदिग्ध हवाई हमले में हुई मौतों की संख्या बढ़कर 130 तक पंहुच गई है.
एक मिसाइल ने कथित रूप से लाल सागर बंदरगाह के नज़दीक एक गांव में लगे दो टेंट को निशाना बनाया. वहां एक हूती विद्रोही अपना विवाह समारोह मना रहा था.
लेकिन बीते छह महीने से विद्रोहियों पर बमबारी कर रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
'सैन्य कार्रवाई समाधान नहीं'
संयुक्त राष्ट्र ने 'यमन में युद्ध में शामिल सभी पक्षों के मानव जीवन की परवाह न किए जाने की' कड़ी निंदा की है.

इमेज स्रोत, EPA
संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव बान की मून ने ज़ोर देकर कहा कि सैन्य कार्रवाई इस संघर्ष का समाधान नहीं है. इसके जारी रहने से सिर्फ़ केवल मानव त्रासदी और विनाश बढ़ेगा.
हूती लड़ाके और मित्र गठबंधन सेनाओं ने यमन के अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राष्ट्रपति को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया था.
26 मार्च से अब तक मैदानी और हवाई हमलों में 2,355 नागरिकों सहित लगभग 5,000 लोग इस संघर्ष में मारे जा चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link>और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>












