यमन: मस्जिद में आत्मघाती हमला, 25 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
यमन की राजधानी सना में एक मस्जिद में आत्मघाती हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और 36 अन्य घायल हो गए हैं.
ईद-उल-अज़हा की छुट्टी में नमाज के दौरान अल बलिली मस्जिद में दो धमाके हुए.
ये धमाके यमन के राष्ट्रपति अब्दराब्बुह मंसूर हादी के सऊदी अरब से लौटने के दो दिन बाद हुआ.
यमन के राष्ट्रपति स्वदेश लौटे

हूती विद्रोहियों के अधिकांश इलाक़ों पर कब्जे के बाद यमन के राष्ट्रपति मार्च में देश छोड़कर सऊदी अरब चले गए थे.
सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं ने पिछले कुछ महीनों में अदन समेत कई इलाकों से हूती विद्रोहियों को पीछे धकेला है.
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक 26 मार्च के बाद यमन में सरकारी सेनाओं और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में लगभग 4900 लोग मारे गए हैं, जिसमें लगभग 2200 आम नागरिक हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.) </bold>








