यमन में लापता 6 भारतीयों के शव बरामद

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AP

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यमन में एक हवाई हमले के चपेट में आई दो नौकाओं पर सवार 6 भारतीयों के शव मिल गए हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

8 सितंबर को दो नौकाएं ‘मुस्तफ़ा’ और ‘असमार’ यमन में जारी संघर्ष में हवाई बमबारी की चपेट में आ गई थी. इन नौकाओं पर 21 भारतीय सवार थे.

इस घटना के बाद 14 भारतीयों को बचा लिया गया था, लेकिन सात लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी.

परिजनों को सूचित किया

विकास स्वरूप ने बताया कि छह भारतीयों के शवों को जिबूती के सैन्य अस्पताल लाया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार होडेदाह में करने के लिए उनके परिजनों की अनुमति मांगी गई है.

उन्होंने बताया कि हमले में सुरक्षित बचे 14 भारतीयों में से 4 का होडेदाह के स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

विकास स्वरूप ने बताया कि एक व्यक्ति अब भी लापता है और यमन स्थित भारतीय दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ खोजबीन के काम में लगा हुआ है.

यमन में सरकार समर्थित सैनिकों और हूती विद्रोहियों के बीच झड़पें पिछले साल से चल रही हैं.

मुख्य लड़ाई राष्ट्रपति अब्दरब्बू मंसूर हादी के प्रति वफ़ादार सैनिकों और शिया हूती विद्रोहियों के बीच है. फ़रवरी में राष्ट्रपति अब्दरब्बू मंसूर हादी को राजधानी सना छोड़कर जाना पड़ा था.

पिछले कई महीनों से सऊदी अरब के नेतृत्व में यमन पर हवाई हमले हो रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>