अफ़ग़ानिस्तान में मैच के दौरान हमला, 9 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी अशांत प्रांत पकतिका में एक मैच के दौरान हुए आत्मघाती हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं.
पुलिस ने बताया कि इस हमले में कई लोग घायल भी है, जिनमें ज़्यादातर बच्चे हैं.
अभी तक किसी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नही ली है.
प्रांतीय पुलिस प्रमुख ज़ारावर ज़ाहिद ने बताया, "दुश्मनों ने एक मोटर साइकल पर विस्फोटक रखा था और इसे बॉलीबॉल मैदान के पास उड़ा दिया."
हालांकि इस बारे में विरोधाभासी खबरें आ रही हैं कि धमाके के वक्त वहां बॉलीबॉल मैच चल रहा था या क्रिकेट मैच या फिर फुटबॉल मैच.
तालिबान ने इस हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है.
इससे पहले, इस्लामिक स्टेट से जुड़े लगभग तीन सौ लड़ाकों ने नंगरहार में सुरक्षा चौकियों पर हमले किए.
तालमेल के साथ किए गए इन हमलों में दो पुलिसकर्मी मारे गए जबकि कई घायल हुए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












