ग़ज़नी जेल पर हमला, सैकड़ों क़ैदी भागे

अफ़ग़ानिस्तान जेल हमला

इमेज स्रोत, AP

अफ़गानिस्तान के ग़ज़नी की एक जेल में तालिबान ने हमला कर चार पुलिसकर्मिंयों की हत्या कर दी और 350 से ज़्यादा क़ैदियों को छुड़ा लिया है.

ग़ज़नी प्रांत के डिप्टी गवर्नर मोहम्मद अली अहमदी के अनुसार एक चरमपंथी ने जेल के गेट पर आत्मघाती हमला किया जिसके बाद अन्य चरमपंथी जेल में दाखिल हो गए और उन्होंने अलग-अलग कमरों के गेट खोल दिए.

उन्होंने बताया कि हमलावर काफी संगठित थे और उन्होंने वर्दी पहन रखी थी.

तालिबान ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

सिर्फ 80 क़ैदी रह गए जेल में

अफ़ग़ानिस्तान जेल हमला

इमेज स्रोत, Reuters

तालिबान के प्रवक्ता ज़बिउल्लाह मुजाहिद और ग़ज़नी के डिप्टी गवर्नर ने तीन हमलावरों की मौत की भी पुष्टि की है.

उनके मुताबिक जेल में सिर्फ 80 क़ैदी बच गए हैं और हमले में सात पुलिस अधिकारी घायल भी हुए हैं.

उन्होंने इस संभावना से भी इनकार नहीं किया कि जेल के क़ैदियों से हमलावरों को मदद मिली हो, क्योंकि जेल में ज़्यादातर क़ैदी तालिबान के सदस्य ही थे.

यह जेल क़ाबुल से 120 किलोमीटर दूर स्थित ग़ज़नी शहर के नज़दीक है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>