नाराज़ नेपाल ने भारतीय राजदूत को तलब किया

नेपाल सीमा पर अटके ट्रक

इमेज स्रोत, Reuters

नेपाल में भारतीय सीमा से सामान की आवाजाही बाधित होने से ख़फ़ा नेपाल ने भारतीय राजदूत को तलब किया है.

नेपाल में लागू नए संविधान को लेकर देश के दक्षिणी हिस्से में भारत की सीमा से लगे इलाक़ों में प्रदर्शन तेज़ हो गए हैं.

मधेसी आंदोलनकारियों की मांग है कि उन्हें नेपाल में उनकी जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिया जाए.

<link type="page"><caption> ये हैं मधेसियों की 5 मांगें</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/09/150923_five_demands_of_madheshi_nepal_md.shtml" platform="highweb"/></link>

मधेसियों का प्रदर्शन

नेपाल सीमा पर सामान पर लेटा व्यक्ति

इमेज स्रोत, Reuters

नेपाल के तराई इलाक़े में मधेसियों का प्रदर्शन जारी है. बुधवार और गुरुवार को मधेसियों ने भारतीय सीमा से ट्रकों की आवाजाही रोक दी थी.

काठमांडू स्थित नेपाल के विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजदूत को तलब कर पूछा है कि भारत सामान लदे ट्रकों को नेपाल सीमा में आने से क्यों रोक रहा है.

हालाँकि भारत का कहना है कि भारत से नेपाल को सामान की आपूर्ति करने वाले ट्रांसपोर्टर्स नेपाल सीमा में प्रवेश करने से डर रहे हैं.

नेपाल सीमा

इमेज स्रोत, RAM SARRAFF

उधर, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने गुरुवार रात को भारतीय सीमा पर ट्रकों को नेपाल सीमा में नहीं घुसने दिया.

नेपाल के तराई इलाके में आंदोलन कर रहे लोगों का आरोप है कि 40 दिन से चल रहे आंदोलन को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>