ये है मधेसियों की 5 मांगें

नेपाल

इमेज स्रोत, BRIJ KUMAR YADAV

नेपाल के तराई इलाक़ों में नए संविधान को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. पिछले 40 दिनों से मधेसी कहे जाने वाले ये लोग हड़ताल कर रहे हैं.

आइए जानते हैं इनकी पांच प्रमुख मांगों को.

1. नेपाल के इन इलाक़ों में तैनात आर्मी को यहां से हटाया जाना चाहिए.

2. तराई के इलाक़े को दो हिस्सों में बांटा जाना चाहिए और इनमें मैदानी इलाक़े के सारे ज़िले शामिल किए जाने चाहिए.

नेपाल

इमेज स्रोत, BRIJ KUMAR YADAV

3. हाल में हुए विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों को शहीद घोषित किया जाना चाहिए और घायलों के इलाज का पूरा ख़र्च सरकार को उठाना चाहिए.

4. सरकार को पिछली सरकार और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट के बीच हुए समझौते को मानते हुए फ़ैसले लेने चाहिए. इस समझौते के अनुसार देश की आर्मी में बड़े पैमाने पर मधेसियों की नियुक्ति पर सहमति हुई थी.

5. देश में लिए जाने वाले सभी निर्णयों में मधेसियों की बराबर भागीदारी होनी चाहिए.

नया संविधान

नेपाल

इमेज स्रोत, AFP

रविवार को नेपाल में नया संविधान लागू किया गया है. मधेसियों का कहना है कि नए संविधान में उनके अधिकारों में कटौती कर दी गई है.

मधेसियों के विरोध प्रदर्शन के कारण आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और खाने-पीने और अन्य ज़रूरी सामग्री की क़िल्लत हो गई है.

नेपाल

इमेज स्रोत, AP

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इन विरोध प्रदर्शनों में अब तक 46 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>