क्यूबा की पहली यात्रा पर पोप फ्रांसिस

पोप फ्रांसिस

इमेज स्रोत, AFP

पोप फ्रांसिस पहली बार क्यूबा की अपनी यात्रा पर राजधानी हवाना पहुंचे हैं.

हवाना के हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने उनकी अगवानी की.

पोप फ्रांसिस क्यूबा में चार दिन बिताएंगे और फिर अमरीका रवाना हो जाएंगे.

पोप फ्रांसिस की यह पहली अमरीका यात्रा भी होगी.

<link type="page"><caption> क्यूबा ने अमरीका में राजदूत नियुक्त किया</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/09/150918_cuba_america_ambassdor_ac" platform="highweb"/></link>

राउल कास्त्रो के साथ पोप फ्रांसिस

इमेज स्रोत, REUTERS

राष्ट्रपति कास्त्रो ने क्यूबा और अमरीका के बीच संबंध सुधारने में मदद के लिए पोप फ्रांसिस का आभार जताया है.

पोप फ्रांसिस

इमेज स्रोत, GETTY

पोप फ्रांसिस ने भी क्यूबा और अमरीका के बीच सुधरते संबंधों को सारी दुनिया के लिए मेलजोल का एक उदाहरण बताया है.

पोप फ्रांसिस

इमेज स्रोत, GETTY

वर्ष 1998 में पोप जॉन पॉल द्वितीय क्यूबा पहुंचने वाले पहले पोप थे जिन्होंने कहा था, ''क्यूबा खुद को दुनिया के लिए खोले और दुनिया भी खुद को क्यूबा के लिए खोले.''

उनके बाद पोप बेनेडिक्ट 16वें भी वर्ष 2012 में क्यूबा गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>