पर्यटकों के बीच लोकप्रिय होता क्यूबा

इमेज स्रोत, BBC TRAVEL

    • Author, इस्मे फॉक्स
    • पदनाम, बीबीसी ट्रैवल्स

दिसंबर 2014 में अमरीका और क्यूबा ने 54 साल के बाद कूटनीतिक रिश्ते बहाल करने का ऐतिहासिक फ़ैसला किया. अमरीकी अब वैध तरीके से सैर-सपाटे के लिए पड़ोसी देश में जा सकते हैं.

सिर्फ़ अमरीकी ही नहीं, आसपास के अनेक देशों के लोग क्यूबा की संस्कृति और लोगों का रहन-सहन देखने वहाँ जा रहे हैं और इससे पनप रहा है बेड-एंड-ब्रेकफ़ास्ट (बीएनबी) और कासा (पेयिंग गेस्ट या होमस्टे) उद्योग.

हालाँकि वहाँ सरकारी और प्राइवेट होटल कई सुविधाएँ देते हैं लेकिन वो एक रात का किराया औसतन 100 पीसोस लेते हैं.

इसके मुकाबले में पेयिंग गेस्ट या होमस्टे की सुविधा 20 से 40 पीसोस में मिल जाती है और आप क्यूबाई परिवार के साथ रहते हुए, उनकी जीवनशैली, खानपान, स्थानीय संस्कृति को ज़्यादा क़रीब से जान सकते हैं.

2014 में क्यूबा की सरकार ने एक क़ानून पारित कर नागरिकों को पूरे अपार्टमेंट या फिर घर किराए पर देने की इजाज़त दे दी है.

पर्यटक क्यूबा कासा एसोसिएशन के ज़रिए ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं. एयर बएनब ने अप्रैल 2015 से ऐसी बुकिंग और आसान बना दी है.

मैं पिछली बार 2012 में क्यूबा गया था और वहाँ आ रहे ताज़ा बदलावों को देखने, समझने के लिए मैंने हाल में फिर क्यूबा का रुख़ किया.

विकासशील देश की समस्याएँ

क्यूबा न केवल पांच दशक के अमरीका विरोधी नज़रिए बल्कि चीनी-कॉफी और संगीत-लोकगीतों के लिए भी मशहूर है.

लेकिन यहां की सबसे बड़ी खासियत है यहां के आम लोगों का विदेशी पर्यटकों का स्वागत सत्कार. इसे आज़माने का बेहतरीन तरीका है किसी स्थानीय निवासी के यहां रहना.

मैं जब क्यूबा के होजे मार्टी एयरपोर्ट उतरा और टैक्सी से हवाना की सड़कों पर निकला, तो सड़कों पर मलबे का ढेर नजर आया. मरम्मत का काम चल रहा था.

मेरे टैक्सी ड्राइवर ने मुझसे कहा, "मुझे इसका खेद है कि आपको इधर से चल कर ही जाना होगा." अपना सूटकेस लेकर मैं धूल भरे गलियों और टूटी-फूटी सड़क पर चल दिया. मेरे पास जो पता था, वहाँ पहुँचकर मैंने मकान की घंटी बजाई.

आकर्षक सुविधाएं

कुछ ही मिनट में दरवाज़ा खुला. दरवाज़ा खोलने वाले ने कहा, "हैलो, मेरा नाम काइक है. मैं आपका इंतज़ार कर रहा था."

इमेज स्रोत, BBC TRAVEL

मध्य रात्रि हो चुकी थी, मुझे अफ़सोस हो रहा था, पर मेरे मेज़बान ने मुस्कुराते हुए कहा, "चिंता की कोई बात नहीं, मुझे इसकी आदत पड़ चुकी है."

मैं छोटे से अपार्टमेंट की सीढ़ियां चढ़कर ऊपर गया. मेरे कमरे का फर्श मार्बल का था और आकर्षक बालकोनी थी. उसने बेहतरीन ढंग से सजा मेरा कमरा दिखाया. यह काफी व्यवस्थित कमरा था.

गर्म और ठंडे पानी के साथ प्राइवेट बाथरूम, बेड, एयर कंडीशनर और छोटा फ्रिज और एक अलमारी...सब मौजूद था.

जब मैं 2012 में पहली बार क्यूबा पहुंचा था, तब इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी. एडवांस में तो बुकिंग की बात नहीं थी, क्योंकि अधिकतर क्यूबाई लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा ही मौजूद नहीं थी.

इमेज स्रोत, BBC World Service

फोन करके स्पेनिश में बात कर बुकिंग कराना ही एकमात्र विकल्प था.

सरकारी या इंटरनेशनल प्राइवेट होटलों में इंटरनेट के जरिए बुकिंग तो हो सकती थी, लेकिन वहां रहकर स्थानीय संस्कृति के जानना बहुत मुश्किल था.

'राशनिंग के चलते साबुन नहीं मिलता'

लेकिन हाल की मेरी यात्रा से पता चला कि चीजें काफी बेहतर हो गई हैं.

क्यूबा में थर्ड पार्टी रूम रिजर्वेशन कराने वाली कई वेबसाइट्स हैं जैसे क्यूबा कासा पर्टिकुलर एसोसिएशन.

बीते कुछ सालों में इसने एक नए बाजार को विकसित किया है, जिसमें क्यूबा आने वाला आदमी आनलाइन हर तरह की सुविधाओं के साथ रहने का इंतजाम एडवांस में सुनिश्चित कर सकता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

अब क्यूबाई लोगों के घरों में विदेशी पर्यटकों को ठहराने की व्यवस्था तेजी से लोकप्रिय हुई है. काइक से ऐसी व्यवस्था को चलाने की मुश्किलों के बारे में पूछेने पर वो बोले, "चलाने में मुश्किल होती है. यहां सामानों की राशनिंग का प्रावधान है तो हमें चीजें एकत्रित करने में मुश्किल होती है. कई बार तो हम अपने मेहमानों को साबुन ही नहीं दे पाते हैं."

इन छोटी छोटी समस्याओं को अगर छोड़ दें, क्यूबाई लोग सरकारी होटलों से भी बेहतर सुविधाएं अपने मेहमानों को देते हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

ये बात दूसरी है कि उनके घर आलीशान होटलों से नहीं दिखते हैं, लेकिन वहां मेहमानों का पूरा ध्यान रखा जाता है.

आजीविका का बना साधन

काइक अपने घर के चार कमरों को रेंट पर देते हैं. उन्होंने एक कुक को इन मेहमानों का नाश्ता बनाने के लिए रखा हुआ है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

उसने हमें फलों का सलाद, कॉफ़ी, अंडे और ब्रेड सुबह सुबह खिलाए.

हर कमरे में प्रिंटेड मैन्यू कार्ड रखा हुआ था जिससे क्यूबाई भोजन का ऑर्डर दे सकते हैं. यह काइक के लिए अब कारोबार और आजीविका का साधन बन चुका है.

कुछ दिनों के बाद मैं हवाना से सटे वेडाडो में ऐसे ही होमस्टे में ठहरा. यहां बड़े बड़े घर थे. एंटीक फर्नीचर, रंग बिरंगे ग्लास लैंप की रोशनी की व्यवस्था थी.

इस होमस्टे में ऑरलैंडो और मिरना के साथ रहना तो जैसे उनके परिवार का सदस्य ही बन जाने जैसा था.

सस्ता भी, बेहतर भी

इमेज स्रोत, BBC World Service

ऑरलैंडो और मिरना के कॉलेज जाने वाले बच्चे, कॉलेज जाने से पहले हमें नाश्ता दे जाते थे. ऑरलैंडो स्थानीय क्लिनिक में पशु चिकित्सक के तौर पर काम करते हैं, लेकिन कम वेतन होने और परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने दो कमरे रेंट पर लगाए हुए हैं.

मैं दिन भर शहर घूमकर आता तो देखता कि उनका बेटा ओली सोफे पर बैठकर कंप्यूटर पर कुछ कर रहा है. मैंने उसके साथ बालकोनी में बैठकर घंटों म्यूज़िक और क्यूबा में जीवन की बातें कीं.

इस तरह के हर होम स्टे में आराम से बैठकर झूलने वाली कुर्सियां भी मौजूद होती हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

मुझे इस तरह से परिवार के साथ रहने पर क्यूबाई संस्कृति और जीवनशैली की अच्छी ख़ासी झलक देखने का मौका मिला.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/travel/story/20150624-havana-homestays-get-easier-to-find" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी ट्रैवल</caption><url href="http://www.bbc.com/travel" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>