बैंकॉक: 'मुख्य संदिग्ध दिल्ली होते हुए तुर्की गया'

इमेज स्रोत, EPA
थाईलैंड की पुलिस ने कहा है कि बैंकॉक में पिछले महीने इरावान मंदिर के पास हुए धमाके का मुख्य संदिग्ध तुर्की में है.
अधिकारियों के मुताबिक मुख्य संदिगध अब्दुस्सतार अब्दुर्रहमान उर्फ इशान ने धमाके की योजना बनाई थी.
पुलिस ने इसकी तस्वीर भी जारी की है. 17 अगस्त को हुए धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई थी. इस सिलसिले में पुलिस दो लोगों को गिरफ़्तार कर चुकी है.
बताया जा रहा है कि चीन के शिन्जियांग प्रांत का 27 वर्षीय संदिगध अगस्त के अंत में तुर्की की राजधानी इस्तांबुल भाग गया था.
'दिल्ली से होते हुए इस्तांबुल भागा'
पुलिस ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है.

इमेज स्रोत, EPA
पुलिस का कहना है कि धमाके के एक दिन पहले यानी 16 अगस्त को इशान बांग्लादेश भाग गया था.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "संदिग्ध व्यक्ति 30 अगस्त को ढाका से दिल्ली और दिल्ली से अबु धाबी चला गया. अबु धाबी से 31 अगस्त को वो इस्तांबुल चला गया."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












